महाराष्ट्र के बीड जिले में चोरी के एक मामले में कुछ समय पहले निलंबित किए गए एक पुलिसकर्मी को अब मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सहायक उपनिरीक्षक अमित मधुकर सुतार इससे पहले 2024 में पुलिस विभाग के वायरलेस अनुभाग में तैनात था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सुतार ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और उस पर भारी कर्ज था। उधारी चुकाने के लिए उसने अपने कार्यस्थल से बैटरियां चुराईं, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया।’’
पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि बीड के बार्शी नाका इलाके में दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए आ रहे हैं।
बीड अपराध शाखा के निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड़ ने बताया, ‘‘हमने दोनों को एक दोपहिया वाहन के साथ पकड़ा। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुतार ने वाहन चुराया था। हमें पता चला है कि सुतार ने कम से कम सात मोटरसाइकिलें चुराई हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’