डेढ़ साल पहले ही बुलेट ट्रेन परियोजना पूरी करना मोदी का लक्ष्य

Last Updated 11 Sep 2017 07:26:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 14 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल यानी बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे.


(फाइल फोटो)

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक लाख करोड़ रुपये के अधिक की लागत वाली इस परियोजना को रेलवे की भावी तस्वीर करार देते हुए कहा है कि 14 सितंबर को 160 साल पुरानी भारतीय रेल का परावर्तन आरंम्भ होने जा रहा है. जिसका निर्माण पूर्व निर्धारित समय सीमा से डेढ़ साल पहले आजादी की 75वीं वर्षंगांठ तक पूरा करने का नया लक्ष्य तय किया गया है. 
        
इससे विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) प्रणय वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि श्री आबे अपनी पत्नी आकी आबे के साथ 13 सितंबर को अहमदाबाद आएंगे. वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ शाम को महात्मा गांधी के विश्वप्रसिद्ध साबरमती आश्रम का भ्रमण करेंगे.



मोदी उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. अगले दिन गुरुवार को सुबह दस बजे साबरमती स्थित रेलवे के स्टेडियम में दोनों प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वडोदरा में इसी परियोजना को लेकर एक प्रशिक्षण केन्द्र का भी शिलान्यास करेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment