कश्मीर दौरे पर पहुंचे राजनाथ ने कहा- जम्मू कश्मीर समस्या हल हो, किसी से भी मिलने को तैयार हूं

Last Updated 09 Sep 2017 01:08:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वह खुले दिमाग के साथ आए हैं और राज्य की समस्याओं का हल तलाशने में सरकार की मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से मिलने के लिए तैयार हैं.


कश्मीर दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कानून  व्यवस्था की स्थिति और घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए जाने वाले  कदमों समेत अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की.

इस दौरे पर राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं. राजनाथ दो दिन घाटी में जबकि दो दिन जम्मू क्षेत्र में बिताएंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह श्रीनगर पहुंचने के बाद सीधे चेश्मशाही के नेहरू गेस्ट हाउस गए जहां उन्होंने सुश्री मुफ्ती से मुलाकात की. सुश्री मुफ्ती ने केन्द्रीय गृहमंत्री को राज्य की कानून एवं व्यवस्था खासकर घाटी की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया जहां गत एक माह से जारी ¨हसा में कम से कम 27 आतंकवादी मारे गए हैं और सुरक्षाबल के कई जवान शहीद हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने घाटी में सामान्य स्थिति  बहाल करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर भी विस्तार से चर्चा की.  

उन्होंने राजधानी से रवाना होने से पहले एक ट्वीट कर कहा, मैं खुले दिमाग के साथ वहां जा रहा हूं और जम्मू कश्मीर की समस्याओं का हल तलाशने में हमारी मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से मिलने को तैयार हूं. 
     
सिंह ने कहा कि वह इस दौरान राज्य में नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री श्रीनगर हवाईअड्डे पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.


     
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ठहरने के दौरान गृह मंत्री शीर्ष नागरिक प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात करने के अलावा राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात कर सकते हैं.
     
उन्होंने बताया कि सिंह का दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में खानबल जाने का भी कार्यक्म है जहां वह सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करेंगे.
     
दक्षिण कश्मीर पिछले डेढ़ साल से हिंसा से जूझ रहा है और वहां सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है. उन्होंने बताया कि सिंह चार दिवसीय दौरे के दौरान राजौरी जिले के नौशेरा और जम्मू भी जाएंगे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment