दिग्विजय के ट्वीट पर टिप्पणी से कांग्रेस का इनकार

Last Updated 08 Sep 2017 08:27:33 PM IST

कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस बारे में दिग्विजय सिंह खुद स्पष्टीकरण दे चुके हैं.


कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि दिग्विजय इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं और पार्टी को इस पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर टैग की है जिसमें प्रधानमंत्री के चित्र के साथ अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया गया था जिसकी भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आलोचना की थी.



बाद में दिग्विजय सिंह ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया कि उन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बेवजह और अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने और न ही चित्र में की गयी टिप्पणी में प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी अपशब्द का इस्तेमाल हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment