सीबीआई ने भष्टाचार मामले में चार आयकर अधिकारियों को गिरफ्तार किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भष्टाचार के एक मामले की जांच के सिलसिले में आयकर विभाग के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
![]() केंद्रीय जांच ब्यूरो (फाइल फोटो) |
सीबीआई ने आज बताया कि यह मामला आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त, रांची से जुड़ा हुआ है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 10 जुलाई को रांची में कई आयकर अधिकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी. उन अधिकारियों पर रिश्वत लेने, आपराधिक षडयंत्र और आपराधिक कदाचार का आरोप है.
सीबीआई ने प्रधान सचिव को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
एक सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया कि एजेंसी ने अब रंजीत कुमार लाल, सुनील कुमार गुप्ता, तरूण राय और विनोद कुमार पाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है. इनमें दो अधिकारी रांची में तैनात थे. शेष दो में से एक कोडरमा में और एक हजारीबाग में तैनात थे.
उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव से मिलकर ये अधिकारी कारोबारियों को कथित तौर पर अनुचित फायदा पहुंचा रहे थे और इसके बदले बड़ी रिश्वत ले रहे थे.
| Tweet![]() |