कोलकाता के स्टेडियम में अमित शाह का कार्यक्रम निरस्त करने के खिलाफ अदालत जाएगी भाजपा
Last Updated 07 Sep 2017 09:24:11 PM IST
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कोलकाता में पार्टी के एक समारोह के लिए राज्य सरकार के एक स्टेडियम की बुकिंग कथित तौर पर निरस्त किये जाने के खिलाफ भाजपा अदालत का रुख करेगी.
![]() भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो) |
भाजपा ने कल आरोप लगाया था कि शाह को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में अगले सप्ताह एक समारोह में भाग लेना था लेकिन अब स्टेडियम ने बुकिंग को निरस्त कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
शाह ने भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा, हम अदालत जाएंगे. उन्होंने कई बार मुझे रोकने का प्रयास किया और हर बार अदालत ने अनुमति दी. हमें उम्मीद है कि अदालत इस बार भी हमें अनुमति देगी.
भाजपा अध्यक्ष 11 से 13 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
| Tweet![]() |