24 घंटे मे दो रेल हादसे, यूपी में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बाद दिल्ली में रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

Last Updated 07 Sep 2017 01:54:52 PM IST

दिल्ली आने वाली राजधानी ट्रेन आज यहां मिंटो ब्रिज के पास पटरी से उतर गई. इससे कुछ घंटे पहले उत्तर प्रदेश में शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गई थी.


फाइल फोटो

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने कहा,   इंजन और पावर कार प्रभावित हुए हैं. चूंकि रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की गति काफी कम थी इसलिए हादसे के समय किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.  यह घटना सुबह करीब 11:45 बजे हुई.
     
इससे पहले तड़के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गई थी.
     
मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा,   दुर्घटना आज सुबह करीब 6:25 पर हुई और हमने रास्ता साफ कर दिया. सभी यात्रियों को शेष बोगियां में ले जाया गया और वे सभी सुबह 7:28 तक घटनास्थल से रवाना हो गए. सभी यात्री सुरक्षित हैं और दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. 


     
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी जिसके कारण ट्रेन के पटरी से उतरने पर किसी को चोटें नहीं आई.
      
इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 22 लोग मारे गए और 156 घायल हो गए थे. ओरैया जिले में 23 अगस्त को ट्रैक पर एक डम्पर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस की दस बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिससे करीब 100 यात्री घायल हो गए थे.
     
सुरेश प्रभु के स्थान पर पीयूष गोयल के इसी सप्ताह नये रेल मंत्री के तौर पर पदभार संभाला है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment