भारत ने पाक उच्चायुक्त हैदर शाह को किया तलब

Last Updated 06 Sep 2017 02:18:43 AM IST

विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त हैदर शाह को तलब किया.


भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त हैदर शाह (file photo)

भारत ने गत 16-17 अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ और हमलों को लेकर कड़ा विरोध जताया.

हमले में सुरक्षा बलों के आठ जवान मारे गये थे.

मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर उनसे घुसपैठ की घटना की जांच और हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादियों के डीएनए नमूने संरक्षित कर रखे गये हैं और पाकिस्तान की इस मामले की जांच के लिये उपलब्ध रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान दावा करता रहता है कि वह आतंकवादियों को अपने क्षेा में आश्रय न देने के लिये प्रतिबद्ध है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment