श्रीनगर में आतंकवादी हमले में हेड कांस्टेबल शहीद, 7 जवान घायल
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पांथा चौक जीवान रोड़ क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिसकर्मियों के एक वाहन को निशाना बनाकर की गई आतंकवादियों की गोलीबारी में पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
![]() आतंकवादी हमले में हेड कांस्टेबल शहीद (file photo) |
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया शाम पौने आठ बजे श्रीनगर से जीवान पुलिस परिसर लौट रही पुलिस बस पर अचानक गोलीबारी शुरु कर दी गई. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. हमलावर आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इन जवानों का समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया.
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी इस घटना के बाद फरार हो गए और उनकी धरपकड़ के लिए व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इस बीच पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस हमले में एक जवान के शहीद होने और तीन अन्य के घायल होने की पुष्टि की है.
अभीतक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो समूहों की घुसपैठ करने और ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर कल हमले की खुफिया सूचना मिलने के बाद पूरी घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
ऐसे में यह हमला किसी चुनौती जैसी ही है. हांलाकि कुछ समाचार चैनलों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
| Tweet![]() |























