पाक ने किया पुंछ में स्नाइपर हमला, BSF जवान की मौत
Last Updated 02 Sep 2017 04:40:35 AM IST
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तानी जवानों द्वारा किये गये स्नाइपर हमले में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शुक्रवार की शाम शहीद हो गया.
![]() पाक के स्नाइपर हमले में BSF जवान की मौत |
बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि करीब शाम पांच बज कर 45 मिनट पर नियंत्रण रेखा के पार से शत्रुतापूर्ण गोलीबारी में सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) कमलजीत सिंह (50) घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया. सेना के एक अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया.
अधिकारी ने बताया कि एएसआई पंजाब के बठिंडा जिले के मलकाना गांव के रहने वाले थे. वह 1988 में बल से जुड़े थे.
| Tweet![]() |