राजीव महर्षि नए कैग नियुक्त
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को देश का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) और पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
![]() पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि (File photo) |
महर्षि बुधवार को ही सेवानिवृत्त हुए हैं. वह शशिकांत शर्मा का स्थान लेंगे. इसी तरह, वरिष्ठ नौकरशाह राजीव कुमार को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग का सचिव और अनीता कारवल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.
पीएम मोदी की संस्तुति पर राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद ने महर्षि की नियुक्ति को स्वीकृति दी है. उनका कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की उम्र, जो भी पहले होगा, की अवधि के लिए की गई है.
चुनाव आयुक्त के तौर पर सुनील अरोड़ा की नियुक्ति को लेकर कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 61 साल के अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जिस दिन वह पदभार संभालेंगे.
सरकार ने बृहस्पतिवार को ही तीन वरिष्ठ नौकरशाहों अश्विनी अत्री, अनिता पटनायक व रंजन कुमार घोष को उप नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (डिप्टी कैग) भी नियुक्त किया. अत्री भारतीय अंकेक्षण व लेखा सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं.
वहीं पटनायक व घोष इस सेवा के 1982 बैच के अधिकारी हैं. सीबीएसई की चेयरपर्सन नियुक्त की गई अनीता गुजरात कैडर की अधिकारी हैं. उन्हें राजेश चतुर्वेदी के स्थान पर नियुक्त किया गया है. चतुर्वेदी अब राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी के महानिदेशक होंगे.
| Tweet![]() |