शाह की मोदी से लंबी बैठक, कैबिनेट फेरबदल शनिवार को!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कई मंत्रियों ने इस्तीफों की पेशकश की है.
![]() शाह की मोदी से लंबी बैठक (file photo) |
राजीव प्रताप रूड़ी, महेंद्र नाथ पांडेय के इस्तीफा दे दिया है जबकि कलराज मिश्र, उमा भारती, संजीव बालियान, निर्मला सीतारमण, राधामोहन सिंह, फगनकुलस्ते, गिरिराज ने इस्तीफे की पेशकश की है.
इन नेताओं को भाजपा में काम दिया जाएगा जबकि संगठन से भूपेंद्र यादव, विनय सहस्त्रबुद्धे, राममाधव, यूपी से सतपाल सिंह, मप्र से राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल और राजस्थान ने ओम माथुर और कनॉट के प्रहलाद जोशी को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. एनडीए में शामिल होने वाले जदयू को दो पद दिये जा सकते हैं. अन्नाद्रमुक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 2019 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा. देर रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के बीच लम्बी बैठक चली. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. पूरी संभावना है कि 2 सितम्बर को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कल मथुरा में आरएसएस की बैठक में भाग लेने जाएंगे. शुक्रवार को वहां भी मंत्रियों को लेकर चर्चा होगी. नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान की पदौन्नति हो सकती है. कुछ राज्यमंत्रियों को भी प्रोमोशन मिल सकता है.
सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आवास पर बैठकें बुलाई थीं. जिनमें पहले गुजरात पर चर्चा हुई, फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा शुरू हुई. सूत्रों का कहना है कि शाह ने कलराज मिश्र, संजीव बालियान, महेंद्र पांडे और निर्मला सीमारमण को इस्तीफा देने को कहा. कलराज को 75 साल पूरे होने पर मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है, उन्हें राज्यपाल बनाया जाएगा जबकि महेंद्र पांडेय को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है. बाकी नेताओं से संगठन का काम लिया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि राजीव प्रताप रूड़ी ने अपना इस्तीफा सीधे प्रधानमंत्री को भेज दिया है. उमा भारती ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देना चाहती है. जबकि सच्चाई है कि गंगा को साफ करने की प्रधानमंत्री की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी. निर्मला सीतारमण, संजीव बालियान, गिरिराज भी इस्तीफा देंगे.
सूत्रों का कहना है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को रेल मंत्रालय भी दिया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय के लिए मजबूत व्यक्ति की तलाश है.
पर्यावरण मंत्रालय सुरेश प्रभु को दिया जा सकता है. राधामोहन सिंह पर तलवार लटक रही है, उनका कृषि मंत्रालय बदला जा सकता है, गजपति राजू से नागरिक उड्डयन मंत्रालय वापस लिया जा सकता है. जदयू से दो मंत्री शामिल किये जाएंगा. अन्नाद्रमुक से भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी केंद्र में लाने को लेकर चर्चा है.
| Tweet![]() |