मुंबई में बारिश के बाद रेल सेवाएं हुई बहाल, पश्चिमी रेलवे का ट्वीट, जानें ट्रेनों का स्टेटस

Last Updated 30 Aug 2017 10:32:58 AM IST

भारी बारिश के चलते बीते लगभग 20 घंटों से ठप रही सेंट्रल रेलवे (सीआर या मध्य रेलवे) की मुख्य लाइन की उपनगरीय रेल सेवाएं आज बहाल हो गई.


मुंबई बारिश: रेल सेवाएं हुई बहाल (फाइल फोटो)

एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से कल्याण जाने वाली पहली ट्रेन सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर रवाना हुई.
     
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया, कल्याण के लिए पहली विशेष ट्रेन सीएसएमटी से सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर रवाना हुई और दूसरी ट्रेन सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर निकली.
     
उन्होंने बताया कि कल्याण से करजात, कल्याण से टिटवाला और ठाणो से कल्याण जैसे दूसरे मागरे पर भी संचालन शुरू हो गया.
     
उन्होंने बताया कि कुर्ला में अभी भी जल-भराव की स्थिति है, इसलिए हार्बर लाइन की ट्रेनों का संचालन बहाल होने में कुछ और वक्त लग सकता है. इस लाइन का संचालन भी मध्य रेलवे करता है.
    
उदासी ने कहा, हम बहुत जल्द कुर्ला और कल्याण के बीच सेवाएं बहाल कर देंगे. उन्होंने बताया, बीच मार्ग पर फंसी ट्रेनों को पहले रवाना किया जा रहा है और उसके बाद सीएसएमटी से ठाणो के बीच रेल यातायात बहाल किया जाएगा.  


    
पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) के उपनगरीय गलियारे पर भी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. इस मार्ग पर कल आधी रात को ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था और कुछ अन्य ट्रेनें सुबह सात बजे से चलाई गई.
    
पश्चिमी रेलवे की ओर से ट्वीट किया गया, पश्चिम रेलवे के सभी उपनगरीय मार्ग पर रेल संचालन सामान्य हो गया है एरेलमिनइंडिया एसुरेश प्रभु. ट्वीट में कहा गया कि माटूंगा रोड स्टेशन पर गति को सुरक्षा के मद्देनजर सीमित किया गया है.


    
कल रात बारिश धीमी होने से कुछ राहत पहुंची.
    
पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ईश्वर की कृपा से कल रात भारी बारिश नहीं हुई . इससे पटरियों पर पानी घटने लगा और हम ट्रेनें चला पा रहे हैं.
    
इस उपनगरीय रेल नेटवर्क के जरिए 65 लाख यात्री रोजाना सफर करते हैं. यह वित्तीय राजधानी मुंबई की लाइफलाइन है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment