राम रहीम को कल ढाई बजे सुनारिया जेल में सजा सुनाएगी सीबीआई अदालत

Last Updated 27 Aug 2017 03:21:48 PM IST

साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये गये सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत 28 अगस्त को रोहतक की सुनारिया जिला जेल में ही सजा सुनाएगी.


राम रहीम को कल ढाई बजे सजा सुनाएगी CBI अदालत (फाइल फोटो)

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सुरक्षा तथा हिंसा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के दृष्टिगत सीबीआई की पंचकूला अदालत को एक दिन के लिये सुनारिया जेल स्थानांतरित करने के आदेश दिये हैं जिसके तहत अब जेल में ही अस्थायी अदालत बनाई गई है और यहीं डेरा प्रमुख को सजा के ऐलान के समय पेश किया जाएगा.
    
सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह 28 अगस्त को हेलिकॉप्टर से सुनारिया जेल पहुंचेंगे तथा वहीं डेरा प्रमुख को उक्त मामले में सजा सुनाएंगे.

इससे पहले इसी अदालत ने डेरा प्रमुख को यौन शोषण मामले में गत 25 अगस्त को दोषी करार दिया था. इसके तत्काल बाद ही पुलिस ने डेरा प्रमुख को हिरासत में ले लिया था और हेलिकॉप्टर में रोहतक लेकर गई थी.
    
उधर डेरा प्रमुख को कल सजा का ऐलान होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने डेरा समर्थकों के आने की संभावनाओं के मद्देनजर जहां रोहतक की सभी सीमाओं के साथ ही सिरसा-रोहतक और हिसार-रोहतक राजमार्गों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर इन पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती और नाके बढ़ा दिये हैं.  

रोहतक जिला प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने, सभा या रैली करने तथा  लाठी, डंडा, तेज धारदार हथियार और अग्नेय अस लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी.

हरियाणा और पंजाब में सेना की 28 टुकड़ी तैनात

बलात्कार के दोषी पाये गये डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब में डेरा के प्रभाव वाले इलाकों में हालात पर काबू पाने के लिए सेना की 4 और टुकड़ियां तैनात की गयी हैं. सेना की 24 टुकड़ियां पहले से ही तैनात थी.

सेना के अनुसार हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में उसकी 12-12 तथा पंजाब के मानसा और मुक्तसर में दो - दो टुकड़ियां तैनात की गयी हैं. अभी तक सेना ने डेरा मुख्यालय में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment