डेरा हिंसा : हरियाणा, पंजाब में असहज शांति
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद भड़की हिंसा से प्रभावित पंजाब और हरियाणा के कुछ जिलों में आज कर्फ्यू में ढील दी गयी.
![]() डेरा हिंसा : हरियाणा, पंजाब में असहज शांति |
यहां आज असहज शांति देखने को मिली.
हरियाणा में कल से कहीं से भी हिंसा की किसी वारदात की खबर नहीं है. सुरक्षा बलों को हालांकि अब भी यहां अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने कहा कि जिन जगहों पर कर्फ्यू लगा था वहां आज ढील दी जा रही है.
सिरसा में जिला प्रशासन ने आज सुबह यहां डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी है. यहां 24 अगस्त को ही पाबंदी लागू की गयी थी.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधु ने कहा कि अंबाला के रास्ते दिल्ली से कटरा रेल सेवा को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति है.
रोहतक की सुनारिया जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं जहां सीबीआई अदालत के जज कल 50 वर्षीय राम रहीम के खिलाफ सजा का ऐलान करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कल जब सजा का ऐलान होगा तब किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बनाये रखी जाये.
सजा के ऐलान के लिये न्यायाधीश को हेलिकॉप्टर के जरिये रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया जायेगा. हरियाणा में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और पंचकूला, सिरसा, रोहतक और फतेहाबाद समेत संवेदनशील जिलों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
पंजाब में भी कई संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी रखी जा रही है.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कल शाम कहा कि पंजाब ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. सिंह आज पंजाब के कुछ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और वहां लोगों तथा सुरक्षा बलों को शांति बनाये रखने के लिये मुबारकबाद देंगे.
अमरिंदर ने कल कहा था कि हरियाणा की मुख्य गलती इतनी बड़ी भीड़ को पंचकूला में जुटने से रोक पाने में उसकी विफलता थी.
| Tweet![]() |