पुलवामा आतंकी हमले में शहीद का पार्थिव शरीर अहमदाबाद पहुंचा, गुजरात सरकार ने की सहायता की घोषणा

Last Updated 27 Aug 2017 02:46:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइन्स पर हुए आतंकी हमले में शहीद आठ जवानों में से एक अहमदाबाद निवासी दिनेश बोरसे का शव आज अहमदाबाद लाया गया


शहीद का पार्थिव शरीर अहमदाबाद पहुंचा

नके परिजनों को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चार लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की.
       
अहमदाबाद के नरोडा इलाके के कृष्णनगर निवासी संजय बोरसे (30) पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के जवान के तौर पर तैनात थे.

कल हुए आतंकी हमले में वह शहीद हो गये थे. वह अपने माता पिता की इकलौती संतान थे. लगभग तीन माह पहले ही उन्हें पुत्र हुआ था. उनकी तीन साल एक पुत्री भी है. उनके पिता भी अर्धसैनिक बल में है जबकि उनके दादा भी इसमे थे.


        
मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि शहीद बोरसे के परिजनों को राहत निधि से चार लाख रूपये दिये जायेंगे. पार्थिव देह को लाये जाने पर हवाई अड्डे पर गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, गुजरात की डीजीपी गीता जौहरी, कलेक्टर अवंतिका सिंह तथा अन्य ने इसे पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment