न कोई बड़ा, न छोटा सब मिलकर करेंगे काम : लोहानी

Last Updated 25 Aug 2017 06:01:45 AM IST

रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने बृहस्पतिवार को रेलवे बोर्ड के मुखिया का पद संभालते ही कार्यप्रणाली को बेहतर करने की पहल कर डाली.


रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष अश्वनी लोहानी

दिनभर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ के बीच समय निकालकर वह रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों से सीधे तौर पर रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि न कोई छोटा है और न ही कोई बड़ा, हम सब मिलकर काम करेंगे. इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे और रेलवे का चहुंओर विकास होगा.

गौरतलब है कि अनी लोहानी ने जहां भी कार्य किया है, वहां कर्मचारियों के साथ ऐसे मिलकर कार्य किया है, जिससे कि वहां की कार्य संस्कृति ही बदल गई. दिल्ली का मंडल रेल प्रबंधक रहने के दौरान उन्होंने रेलकर्मियों के साथ मिलजुल कार्य किया था, जिससे वहां की कार्य संस्कृति ही बदल गई थी.

इसी तरह, उन्होंने एयर इंडिया का कार्यभार संभालने के दौरान भी कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने की बेहतरीन मिसाल कायम की थी. उनकी कार्यप्रणाली की एक झलक बृहस्पतिवारको रेलवे बोर्ड में भी देखने को मिली, जब दिनभर की व्यस्तता के बीच समय निकालकर उन्होंने रेलवे बोर्ड के कान्फ्रेंस हाल में सभी बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधी बात की. बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही उन्होंने यह कह दिया था कि वो रेलवे वोर्ड के सभी कर्मचारियों से मिलेंगे.

लिहाजा, शाम 4.30 बजे रेलवे बोर्ड में कार्यरत करीब दो हजार कर्मचारी कांफ्रेंस हाल में एकत्र हुए. इनमें रेलवे बोर्ड के ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी थे. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बोर्ड के रेलकर्मियों से आह्वान किया कि सबको साथ-साथ चलना है. कोई न छोटा है न कोई बड़ा. इससे ही सबका विकास होगा. यदि किसी को कोई काम नहीं आता है तो उसे सिखाना है.

हर अधिकारी और कर्मचारी की उपयोगिता है. बुके देने व बीस कर्मचारियों के एक अधिकारी को छोड़ने के लिए जाने की परम्परा समाप्त करनी है. द्वेष भाव समाप्त करके सभी को मिलजुल काम करना है. इससे ही रेलवे का चहुंओर विकास हो सकेगा. यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब रेलवे बोर्ड अध्यक्ष कार्यभार संभालने के बाद सभी कर्मचारियों से मिले हों. 

बुलेट ट्रेन भूलकर सुरक्षा पर ध्यान दे केंद्र- शिवसेना : मुंबई. हाल की रेल दुर्घटनाओं के बीच सरकार की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना को आड़े हाथ लेते हुए शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र को इसके बजाय वर्तमान ट्रेनों के संचालन पर ध्यान देना चाहिए.

विनोद श्रीवास्तव
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment