राजीव गांधी हत्याकांड मामला : पेरारिवलन को मिली 30 दिन की पैरोल

Last Updated 25 Aug 2017 02:38:15 AM IST

तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक एजी पेरारिवलन को पैरोल दे दी है.


एजी पेरारिवलन (file photo)

पेरारिवलन को अपने बीमार पिता से मिलने के लिए 30 दिन की पैरोल दी गई है.

सरकार की ओर से वेल्लोर मुख्य कारागार के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) को जारी किए गए निर्देश के अनुसार पेरारिवलन को एक माह के पैरोल और इस दौरान प्रयाप्त सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं.

राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका एजी पेरारिवलन (46) गत 26 वर्षों से जेल में बंद है.

इससे पहले इस मामले में एक और दोषी नलिनी को अपने बीमार पिता से मिलने और उनकी अंतिम क्रिया के लिए दो बार पैरोल दिया जा चुका है. 

उल्लेखनीय है कि पेरारिवलन की मां के अलावा कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा पेरारिवलन को बीमार पिता से मिलने देने के लिए सरकार से पैरोल की मांग की गयी थी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment