डेरा समर्थकों को पंचकुला से हटाने के लिए कार्यवाही शुरू

Last Updated 25 Aug 2017 01:56:47 AM IST

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने पिछले तीन दिनों से पंचकुला में एकत्रित हो रहे डेरा समर्थकों को हटाने के लिए आज रात कार्यवाही शुरू की.


चंडीगढ़ में सुरक्षा कर्मी तैनात.

राज्य के डीजीपी बी एस संधू ने कहा कि रात भर अभियान चलाया जाएगा और डेरा समर्थकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से बाहर ले जाया जाएगा.

पंचकुला में पुरुष, महिलाओं और बच्चों समेत अनुमानित 1.5 लाख लोग एकत्रित हो गए है. पंचकुला में सीबीआई अदालत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में कल अपना फैसला सुनाएगी. फैसले के मद्देनजर डेरा समर्थक वहां एकत्रित हो गए हैं.

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज सरकार को फटकार लगाई थी कि कैसे अदालत के फैसले के पहले हजारों डेरा समर्थकों को पंचकुला में एकत्रित होने दिया गया. इसके बाद डीजीपी संधू ने आज रात संवाददाताओं को बताया कि डेरा समर्थकों को शहर से बाहर ले जाया जाएगा. वे समर्थकों को पंचकुला से जाने और अपने-अपने घर लौटने के लिए मनाएंगे.

उच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि उन्हें यह बताया जाए कि उन्हें वापस लौटना होगा. हम बसों की व्यवस्था कर रहे हैं और उन्हें पंचकुला से बाहर भेजने के लिए पूरी रात कार्वाई की जाएगी. 

बहरहाल, डेरा समर्थक जाने को   तैयार नहीं   दिख रहे जिससे सुरक्षा बलों के लिए यह काम कठिन हो गया है.

संधू ने कहा, अब तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस बल के अलावा केंद्रीय बलों के कर्मी बड़ी संख्या में पंचकुला पहुंच गए है और उन्हें तैनात कर दिया गया है. अदालत के आसपास के इलाके में किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल उन्हें ही जाने दिया जाएगा जिनकी वहां जरुरत है.  सिरसा शहर और आसपास के तीन गांवों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है लेकिन पंचकुला के लिए अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया.

यह पूछने पर कि अगर डेरा समर्थकों ने वहां से जाने से मना कर दिया तो इस पर संधू ने कहा, हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम और उसके लिए तैयार हैं.  हरियाणा पुलिस के कर्मियों ने पंचकुला में एकत्रित कुछ डेरा समर्थकों से छाते और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं. हमने उनकी जांच की. उनके पास लाठियां नहीं है. हमने छाते जब्त कर लिए हैं और उन बसों तथा वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है जिनसे वे यहां पहुंचे थे. 

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के कर्मी डेरा समर्थकों को यह समझाएंगे कि उन्हें उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करना ही पड़ेगा.

संधू ने कहा,  हम महिलाओं और बच्चों तथा बुजुगरे से निपट रहे हैं. हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में महिलाएं समेत पुलिसकर्मी हैं.  प्रमुख ने कहा है कि वह कल पंचकुला में सीबीआई अदालत में पेश होंगे और यह उन पर है कि वह सड़क मार्ग से आते हैं या वायु मार्ग से पहुंचते हैं. दोनों ही मामलों में हम तैयार हैं और हमने इसके अनुसार व्यवस्था की है. 
संधू ने कहा कि राज्य ने सेना भेजने का अनुरोध किया था जिसके बाद 25 टुकड़ियां भेजी जा रही हैं. ये टुकड़ियां चंडीमंदिर में पश्चिमी कमान से आ रही हैं.

डेरा प्रमुख ने अपने अनुयायियों से पंचकुला से अपने घर लौटने की अपील की
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंचकुला में एकत्रित हुए अपने अनुयायियों से अपील की कि वे अपने घरों को लौट जाएं. यह घटनाक्म सुरक्षा कर्मियों के लिए बड़ी राहत दे सकता है जो डेरा समर्थकों से पंचकुला से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं.

डेरा प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर अपने अनुयायियों से कानून का पालन करने को कहा. वीडियो अपील में कहा, मैं पहले भी शांति बनाये रखने की अपील कर चुका हूं और :अनुयायियों से: पंचकुला नहीं जाने को कहा था. जो (अनुयायी) पंचकुला में हैं, उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए. 

उन्होंने कहा, मुझे सुनवायी के लिए अदालत जाना है और मैं पंचकुला जाउंगा. हमें कानून का पालन करना चाहिए और शांति बनाये रखनी चाहिए.  उल्लेखनीय है कि पंचकुला में करीब डेढ़ लाख अनुयायी एकत्र हो गए हैं.

सिरसा, आसपास के तीन गांवों में रात दस बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पंचकुला की एक अदालत द्वारा कल फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर देर रात 10 बजे से सिरसा शहर और आसपास के तीन गांवों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया.

सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा, सिरसा के शहरी इलाके और तीन गांवों नाजिया खेड़ा, शाहपुर बेगू और बजेकन में अगले आदेश तक रात दस बजे से कर्फ्यू लगाया है. उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय यहां से करीब 260 किलोमीटर दूर सिरसा में स्थित है. पंचकुला में सीबीआई अदालत गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में कल फैसला सुनाएगी. अपने नेता के साथ एकजुटता दिखाने के प्रयास के तौर पर पिछले दो-तीन दिनों में सिरसा और पंचकुला में डेरा समर्थक बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.

यह पूछे जाने पर कि कर्फ्यू कब तक लगा रहेगा, इस पर सिंह ने कहा,   अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा. हम सुबह स्थिति का आकलन करेंगे और उसके अनुसार फैसला लेंगे कि कब राहत देनी है.  सिरसा के पुलिस अधीक्षक के साथ उपायुक्त ने आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए   नाकाओं   का निरीक्षण किया.
फैसले के मद्देनजर सिरसा जिले को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है.

समयलाइव डेस्क/एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment