गिलानी के बेटों से एनआईए ने फिर की पूछताछ
एनआईए ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़े आतंकवाद के कथित वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में एक पखवाड़े में दूसरी बार पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दोनों बेटों से आज पूछताछ की.
![]() अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो) |
नईम और नसीम से इससे पहले आठ अगस्त को पूछताछ की गयी थी. बड़े बेटे नईम पेशे से सर्जन हैं और नसीम जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारी हैं.
मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं किये गए अधिकारियों के मुताबिक दोनों को एनआईए की जांच के घेरे में आए वित्तीय लेन-देन से जुड़े कुछ दस्तावेज लाने को कहा गया था.
हुरिर्यत
अपने 87 वर्षीय बीमार पिता के बाद नईम को पाकिस्तान समर्थक अलगावादी समूहों वाले अलगाववादी संगठन तहरीक ए हुरिर्यत के स्वाभाविक नेता के तौर पर देखा जाता है.
एनआईए ने आतंकवाद को वित्तपोषण का एक मामला दर्ज किया था और पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के नेता सईद का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज किया. उसने 30 मई को एक मामला दर्ज कर अलगावादी नेताओं पर आतंकवादी गुटों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया .
राज्य में अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों को वित्तीय मदद के लिए हवाला सहित अन्य अवैध तरीके से रकम उगाहने , जमा करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.
| Tweet![]() |