सिरसा में कर्फ्यू लागू, सेना बुलाई, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी और फैसला आने के मद्देनार सिरसा जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये शहर तथा निकटवर्ती बाजेकां, शाहपुर बेगु और नेजियाखेड़ा गांवों में रात्रि दस बजे से कर्फ्यू लागू करने का ओदश जारी किया है और सेना बुलाई है.
![]() सिरसा में कर्फ्यू लागू, सेना बुलाई. |
जिला मजिस्ट्रेट प्रभजोत सिंह ने कहा है कि कर्फ्यू अगले आदेशों तक जारी रहेगा तथा एहतियात के तौर पर सेना बुला ली गई है जो देर रात तक यहां पहुंच जाएगी. उन्होंने लोगों से आज रात्रि 10.00 बजे के बाद अपने घरों से बाहर न निकलने की भी अपील की है.
उधर राज्य सरकार ने पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था का राज्य विद्युत प्रसारण निगम के महानिदेशक के.के. शर्मा को ओवरऑल प्रभारी बनाया है. उनके साथ दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, तीन पुलिस महानिरीक्षक, 12 पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षक तथा अन्य अधिकारी भी लगाये गये हैं.
सरकार ने इसके अलावा स्वैट टीम, बम निरोधक दस्ते, एंटी सेबोटेज टीम, घुडसवार पुलिस. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 27 और पुलिस की 16 कम्पनियां भी तैनात की हैं.
राज्य के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने देर शाम राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ विडियो कांफ्रेंस कर सुरक्षा इंतामों की समीक्षा की.
उन्होंने पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के अपने समकक्ष अधिकारियों ने डेरो प्रेमियों को हरियाणा में प्रवेश न करने देने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया केंद्र सरकार से सेना को तैयार रखने के लिए भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि सिरसा के इनडोर स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाया गया है.
इस बीच लगभग 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को फैसला आने तथा बड़ी संख्या में पंचकूला पहुंच रहे डेरा प्रेमियों के मद्देनार हरियाणा के अलावा पंजाब और चंडीगढ़ में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने के साथ ही मोबाइल डाटा और इंटरनेट सेवाओं पर अगले 72 घंटों के लिये तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
| Tweet![]() |