रेलवे ने मानी चूक, जीएम और डीआरएम समेत 8 नपे

Last Updated 21 Aug 2017 06:03:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन के पास कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में रेलवे की गंभीर लापरवाही और चूक सामने आई है.


कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना रेलवे की गंभीर लापरवाही

इसी आधार पर रेल मंत्रालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक समेत तीन शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है, जबकि चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा एक इंजीनियर का तबादला कर दिया है.

रेल मंत्रालय ने हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पाया है कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान सूचना के आदान प्रदान में गंभीर कोताही की गई और मरम्मत कार्य में भी लापरवाही बरती गई है. लिहाजा इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है.


रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर मंत्रालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरएन कुलश्रेष्ठ, मेंबर इंजीनियरिंग एके मित्तल और दिल्ली डिवीजन के डीआरएम आरएन सिंह को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेज दिया है.

इसके अलावा उत्तर रेलवे के मुख्य ट्रैक अभियंता का तबादला कर दिया है. वहीं चार अभियंताओं को निलंबित किया गया है. इस बीच उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान को कुलश्रेष्ठ की जगह अतिरिक्त प्रभार एवं रेलवे बोर्ड के अधिशासी निदेशक अंशुल गुप्ता को डीआरएम (दिल्ली) का प्रभार सौंपा गया है.

 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment