चीन-पाक आर्थिक गलियारा भारत के लिए चिंताजनक

Last Updated 21 Aug 2017 06:48:53 AM IST

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) सहित चीन एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ती साठगांठ पर संसद की एक समिति ने चिंता व्यक्त की.


चीन-पाक आर्थिक गलियारा (फाइल फोटो)

समिति ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सीपीईसी का कुछ हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है और यह भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए चिंताजनक है.

लोकसभा में हाल ही में पेश भारत पाक संबंधों पर विदेश मामलों संबंधी संसद की एक समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा, सैन्य परमाणु और मिसाइल विकास कार्यक्रम तथा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठनों पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगने से रोकने समेत चीन एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ती सांठगांठ के कारण क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति है.



रिपोर्ट में कहा गया है कि सीपीईसी का कुछ हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है जो भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और उस पर पाकिस्तान ने अनाधिकृत कब्जा किया है. यह भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए चिंताजनक है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment