कांग्रेस ने अडानी ग्रुप पर लगाया आरोप, 50 हजार करोड़ का किया घोटाला
कांग्रेस ने अडानी समूह की बिजली कंपनियों पर उपकरणों की कीमत 860 प्रतिशत तक अधिक दिखाकर 50 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है.
![]() कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन (file photo) |
साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से करानी चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने शुक्रवार को कहा कि डीआरआई के एक कारण बताओ नोटिस के अनुसार अडानी समूह की छह कंपनियों ने विदेशों से मंगाए गए उपकरणों और कच्चे माल की कीमत 860 प्रतिशत तक अधिक दिखाई. इससे बिजली उपभोक्ताओं को दो रुपए प्रति यूनिट का अधिक भुगतान करना पड़ता है.
दो रुपए कम हो बिजली की कीमत : उन्होंने कहा कि जनता पर लगे इस अडानी टैक्स को तुरंत वापस लेना चाहिए और बिजली की दरों में दो रुपए प्रति यूनिट की कमी करनी चाहिए.
डीआरआई ने दिया है अडानी समूह को नोटिस
कांग्रेस नेता ने डीआरआई द्वारा अडानी समूह को जारी किए कारण नोटिस की आंशिक प्रति जारी करते हुए कहा कि समूह की कंपनियों ने विदेशों से बिजली के उपकरण खरीदे, जिनकी आपूर्ति सीधे भारत में की गई लेकिन इनके कागजात दुबई और दक्षिण कोरिया में सहयोगी कंपनियों के माध्यम से भारत आए.
भुगतान होने पर उपकरणों की आपूर्ति करने वाली विदेशी कंपनी को वास्तविक कीमत दी गई और बाकी रकम अडानी समूह की मारीशस स्थित सहयोगी कंपनी को दी गई.
| Tweet![]() |