सुषमा स्वराज ने भारत में इलाज के लिये पाक बच्चे को वीजा देने का आश्वासन दिया
Last Updated 19 Aug 2017 02:31:20 AM IST
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी बच्चे के परिवार को भारत में उसके उपचार के लिये वीजा दिए जाने का आश्वासन दिया.
![]() विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (File photo) |
स्वराज की प्रतिक्यिा तब आई जब बच्चे के परिवार के सदस्यों में से एक ने बच्चे को वीजा देने के लिये उनसे अनुरोध किया. परिवार के सदस्य ने कहा कि बच्चे को अस्थिमज्जा का उपचार कराने की आवश्यकता है.
स्वराज ने एक ट्वीट में कहा, हां, हम उसे वीजा देंगे.
इससे पहले, लता सुनील ने कहा कि बच्चे को भारत में अस्थिमज्जा का उपचार कराने की आवश्यकता है और स्वराज से उसे चिकित्सीय आधार पर वीजा देने का अनुरोध किया.
| Tweet![]() |