वियतनाम को 'ब्रहमोस' बेचने से भारत ने किया इन्कार
Last Updated 19 Aug 2017 02:20:31 AM IST
भारत ने वियतनाम को ब्रह्मोस एंटी शिप क्रूज मिसाइल बेचे जाने की बात से शुक्रवार को इन्कार कर दिया है.
![]() भारत की ब्रहमोस मिसाइल (फाइल फोटो) |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि वियतनाम को ब्रह्मोस बेचे जाने की रिपोर्ट सही नहीं है.
उन्होंने कहा ‘‘यह सही नहीं है. इस मामले में जिस व्यक्ति का हवाला दिया गया है, मंत्रालय ने पहले ही उसे खारिज कर दिया है और जो समाचार दिखाया जा रहा है वह गलत है.‘’
वियतनाम के विदेश मंत्रालय की ओर से हालांकि ब्रह्मोस की खरीद को लेकर कोई साफ तौर पर खंडन नहीं आया है.
वियतनाम के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रक्षा खरीद वियतनाम की शांति नीति और आत्मसुरक्षा के लिए है और यह राष्ट्रहित में उठाया गया सामान्य कदम है.
| Tweet![]() |