जम्मू-कश्मीर के केजी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रणरेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों आज शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
![]() पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का जवान शहीद (फाइल फोटो) |
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.
उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रूप से जवाब दिया.
प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई.
उन्होंने कहा कि तोमर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के तरसाना गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी ओमवती देवी, एक बेटा और एक बेटी है.
उन्होंने बताया, वह बहादुर और निष्ठावान सैनिक थे. देश की सेवा में शहादत देने के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा.
| Tweet![]() |