नेहरू कभी आजादी नहीं ला पाते, गांधी देश नहीं चला पाते - सिंघवी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध वकील एवं राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि श्री जवाहरलाल नेहरू कभी आजादी नहीं ला पाते और महात्मा गांधी पहले प्रधानमंत्री होते तो कभी देश नहीं चला पाते.
![]() कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी (फाइल फोटो) |
हालांकि श्री सिंघवी ने कार्यक्रम के बाद दोपहर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी बात का मतलब स्पष्ट करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का अपना अनुभव और क्वालिटी होती है. गांधी जी देश आजाद करा सकते थे, लेकिन राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे. आजादी के समय उनकी उम्र भी 80 वर्ष थी. वहीं श्री नेहरू में शासन करने की क्षमता थी.
श्री सिंघवी ने यहां केम्पियन स्कूल में मध्यप्रदेश युवा संसद द्वारा आयोजित यूथ कॉन्क्लेव में श्री नेहरू और महात्मा गांधी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए यह बात कही थी. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
यूथ कॉन्क्लेव में श्री सिंघवी ने कहा कि हमारा सौभाज्ञ रहा कि 'गांधी' पहले आए, फिर 'नेहरू'. दोनों का आदर्शवाद अलग था. गांधी के अलावा कोई भी आजादी के लिए सक्षम नहीं था. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में गणतांत्रिक संस्थाएं बनाने का काम श्री नेहरू ने किया.
| Tweet![]() |