जेटली ने की केरल में हिंसा के लिए माकपा की निंदा

Last Updated 06 Aug 2017 04:48:05 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केरल में कथित रूप से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) प्रायोजित हिंसा की रविवार को कड़े शब्दों में निंदा की.


(भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

श्री जेटली ने केरल में कहा कि जिस तरह से माकपा राज्य में अपने राजनीतिक विरोधियों का दमन करने में जुटी हुई है उस तरह से देश के दुश्मन भी नहीं करते हैं.
                    
श्री जेटली ने श्रीकार्यम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता दिवंगत राजेश के परिजनों से मिलने के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक विरोधियों ने आरएसएस कार्यवाह की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. 
             
उन्होंने कहा, वह समाज के कमजोर वर्ग का व्यक्ति था. उसके परिवार में अब आमदनी का कोई जरिया नहीं रह गया है. उसने किसी को उकसाया नहीं था. उसकी हत्या महज यह समझ कर की गयी कि वह संघी था. अपराधियों ने उसके शरीर पर 70 से 80 बार हमले किये. इस तरह से देश के दुश्मन भी नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस मुद्दे पर केरल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है.


                      
वित्त मंत्री ने पिनरायी विजयन सरकार पर हिंसा को रोक पाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये कहा कि पिछले कुछ महीनों में कुछ पार्टी दफ्तरों तथा सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले हुये हैं. माकपा अपने कार्यकर्ताओं का उपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को समाप्त करने में कर रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment