शहीदों के बच्चों के लिए बनेगा पतंजलि आवासीय विद्यालय : रामदेव
Last Updated 04 May 2017 04:50:44 PM IST
योग गुरू बाबा रामदेव ने सीमा पर शहीद हुए सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के जवानों के संतानों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए पतंजलि आवासीय सैनिक विद्यालय खोलने की घोषणा की है.
![]() (फाइल फोटो) |
बाबा रामदेव ने गुरुवार को नयी दिल्ली में पतंजलि समूह के सालाना संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास इसी साल इस विद्यालय की स्थापना की जायेगी जिसमें एक हजार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि सीमा पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के अधिकतर सैनिक और अर्धसैनिक शहीद होते हैं जिसके कारण उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निकट इस विद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह ने सुकमा में पहले शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को भी दो-दो लाख रुपये की सहायता दी थी.
| Tweet![]() |