VIDEO: जम्मू-कश्मीर में अमित शाह, BJP विधायकों से मिले

Last Updated 29 Apr 2017 10:26:03 AM IST

अगले लोकसभा चुनाव में भले ही अभी दो साल का वक्त बाकी हो लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मिशन 2019 में जुट गए हैं.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह आज से 95 दिनों के लिए पूरे भारत के दौरे पर निकले हैं. इस दौरान वह 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाएंगे और पार्टी 2014 में जिन स्थानों पर हारी थी वहां 120 सीट लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

इस क्रम में शाह आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. राज्य में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और पीडीपी-भाजपा में बढ़ते तनाव के बीच उनकी यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

आज उन्होंने जम्मू में पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायकों से मुलाकात की. रात में वह प्रदेश कोर ग्रुप के साथ भी बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में शाह कश्मीर में हिंसा पर भी चर्चा करेंगे.

रविवार को वह चुनिंदा पत्रकारों के साथ लंच करेंगे. साथ ही पार्टी मुख्यालय में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से मिलेंगे.

हालांकि इस दौरान चकित करने वाली बात ये है कि वह अपने दो दिनों के दौरे में अपनी सहयोगी पर्टी पीडीपी के किसी पदाधिकारी या नेता से नहीं मिलेंगे.

केंद्र सरकार का मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पत्थरबाजी को काबू करने के बाद ही बातचीत की प्रकिया शुरू करने की बात कहना और शाह को पीडीपी नेताओं से नहीं मिलना, इन बात को और हवा दे रहे हैं कि राज्य की गठबंधन सरकार में सब ठीक नहीं चल रहा है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment