यहां झूम उठीं राधे मां, VIDEO वायरल

Last Updated 29 Apr 2017 11:24:10 AM IST

खुद को देवी बताने वाली विवादास्पद और ग्लैमरस धर्मगुरु राधे मां एक बार फिर सर्खियों में हैं.


खुद को देवी बताने वाली विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां

डिजाइनर लाल कपड़े और हाथ में त्रिशूल लेकर चलने वाली राधे मां लंबे समय बाद नजर आईं... और वो भी झूमती-नाचती.

दरअसल राधे मां का ये वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह कृष्ण की मूर्ति के समक्ष नृत्य करती नजर आ रही हैं.

उनका यह वीडियो केंद्र शासित प्रदेश दमन का है. यहां वह एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं, जहां उनके ढेरों भक्त भी साथ थे.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment