यहां झूम उठीं राधे मां, VIDEO वायरल
Last Updated 29 Apr 2017 11:24:10 AM IST
खुद को देवी बताने वाली विवादास्पद और ग्लैमरस धर्मगुरु राधे मां एक बार फिर सर्खियों में हैं.
![]() खुद को देवी बताने वाली विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां |
डिजाइनर लाल कपड़े और हाथ में त्रिशूल लेकर चलने वाली राधे मां लंबे समय बाद नजर आईं... और वो भी झूमती-नाचती.
दरअसल राधे मां का ये वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह कृष्ण की मूर्ति के समक्ष नृत्य करती नजर आ रही हैं.
उनका यह वीडियो केंद्र शासित प्रदेश दमन का है. यहां वह एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं, जहां उनके ढेरों भक्त भी साथ थे.
| Tweet![]() |