पाकिस्तान के अस्पताल में वेंटिलेटर पर है दाऊद इब्राहिम, गिन रहा है अपनी आखिरी सांसें?

Last Updated 29 Apr 2017 09:54:41 AM IST

भारत का मोस्टवांटेड अपराधी और 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है और उसे ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है.


दाऊद इब्राहिम गिन रहा है अपनी आखिरी सांसें? (फाइल फोटो)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि दाऊद का दाहिना हाथ कहे जाने वाले छोटा शकील ने इन खबरों को अफवाह बताया है.

बताया जा रहा है कि दाऊट को ब्रेन ट्यूमर हुआ था, जिसका ऑपरेशन 22 अप्रैल को पाकिस्तान के कराची में हुआ, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया. अब उसके शरीर के दाहिने हिस्से ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो आऊद अब अंतिम सांसें गिन रहा है.

इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि दाऊद सेहत से संबंधित कई समस्याओं से जूझ रहा है

हालांकि छोटा शकील ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि दाऊद की हालत बिल्कुल ठीक है.

आपको बता दें कि दाऊद 1993 के मुंबई बम धमाके बाद देश से भाग गया और पाकिस्तान में रह रहा है. मुंबई में सीरियल बम धमाके में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

दाऊद को लेकर भारत पाकिस्तान को कई बार डोजियर भी सौंप चुका है. 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment