पृथ्वी दिवस : मोदी की लोगों से अपील, धरती माता को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का लें संकल्प

Last Updated 22 Apr 2017 02:45:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पृथ्वी दिवस को धरती माता के प्रति 'कृतज्ञता दिवस' के रूप में मनाया जाना चाहिए और इस दिन पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लेना चाहिए.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

श्री मोदी ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर कई ट्वीट करके कहा कि मानव जाति को पौधों, पशुओं और पक्षियों की संगति में जीने पर ध्यान देना चाहिए और इस भावना को भावी पीढ़ियों में विकसित करना चाहिए.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस साल का विषय 'पर्यावरणीय और जलवायु साक्षरता' प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा.

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्वीट के जरिए अपने एक संदेश में कहा, इस साल पृथ्वी दिवस पर हमें याद रखना चाहिए कि धरती माता सभी की जरूरतों को पूरा करने का सामर्थ्य रखती हैं लेकिन किसी एक व्यक्ति के लालच को पूरा नहीं कर सकती है.

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ आज पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. वर्ष 1969 में यूनेस्को सम्मेलन में इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव किया गया था और पहला पृथ्वी दिवस 1970 में मनाया गया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment