बाढ़ नियंत्रण के लिए मिलकर काम करेंगे भारत-नेपाल, तटबंध होगा निर्मित

Last Updated 22 Apr 2017 03:08:18 PM IST

नेपाल से भारत आने वाली पहाड़ी नदियों के कारण आने वाली बाढ़ पर नियंत्रण पाने के लिए मिलकर काम करने पर नेपाल और भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच सहमति बन गई है.




(फाइल फोटो)

दोनों देशों के अधिकारियों ने नदियों के किनारे तटबंध निर्मित करने पर सहमति व्यक्त की है.

नेपाल के जनकपुर और काठमांडू में 16 से 21 अप्रैल के बीच नेपाल-भारत जल प्लावन एवं बाढ़ संयुक्त समिति (जेसीआईएफएम) की 11वीं बैठक के दौरान यह फैसले लिए गए.

समाचार पत्र \'काठमांडू पोस्ट\' के अनुसार, बैठक के बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने कमला, बागमती और लाल बकैया नदियों का दौरा भी किया.



बैठक में कमला नदी के कारण आने वाली बाढ़ पर नियंत्रण के लिए बासबिट्टा, बांदीपुर और किरातपुर इलाकों में, बागमती नदी के एक तट पर और बाल बकैया नदी पर लक्षमिनिया में तटबंध निर्मित करने का फैसला लिया गया.

गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के सदस्य (योजना) ए. के. सिन्हा ने बैठक में भारतीय टीम की अध्यक्षता की, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता जल-आपदा प्रबंधन विभाग के महानिदेशक मधुकर प्रसाद राजभंडारी ने की.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment