राजनाथ बोले, कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें राज्य

Last Updated 21 Apr 2017 11:43:44 AM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राज्यों से कहा है कि वे देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.


गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री सिंह ने कश्मीरियों को प्रताड़ित किए जाने की कथित घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि वे किसी भी अन्य भारतीय की तरह हैं और गृहमंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एक परामर्श भेजकर यह कहा गया है कि वे घाटी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि कुछ स्थानों पर कश्मीरियों के साथ दुर्व्‍यवहार की घटनाएं हुई हैं. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों से कहा गया है कि कोई भी कश्मीरी बच्चों के साथ कहीं बदसलूकी करता है तो उसपे कड़ी कार्रवाई की जाए.’’

सिंह का यह बयान दरअसल घाटी में कश्मीरी युवाओं द्वारा सुरक्षा कर्मियों पर पथराव और उनके साथ मारपीट की हालिया घटनाओं के बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कश्मीरी छात्रों को कथित धमकियां मिलने की खबरों के बाद आया है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment