नेपाल के साथ संबंधों को उच्च प्राथमिकता : भारत

Last Updated 19 Apr 2017 07:23:06 PM IST

भारत दौरे पर आईं नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के साथ भारतीय नेताओं की श्रृंखलागत बैठकों के दौरान भारत ने दोहराया कि वह नेपाल के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है.


(फाईल फोटो)

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत के पांच दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचीं भंडारी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता की. राष्ट्रपति ने उनके सम्मान में भोज दिया.

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा केंद्रीय वित्त सह रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी भंडारी से मुलाकात की.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दोनों पक्षों ने इस बात का उल्लेख किया कि साझा इतिहास, साझा सांस्कृतिक लोकाचार तथा खुली सीमाओं के कारण लंबे समय तक दोनों देशों के लोगों के बीच के संपर्को से भारत-नेपाल के संबंधों को ताकत मिलती है."

बयान के मुताबिक, "भारतीय नेतृत्व ने अपने \'नेबरहुड फर्स्ट\' नीति तथा नेपाल के साथ हर क्षेत्र में संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए भारत द्वारा दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता को दर्शाया."

बयान में कहा गया है, "लोगों की भलाई को लेकर सामाजिक-आर्थिक बदलाव हासिल करने के लिए नेपाल के प्रयासों पर भारतीय नेतृत्व ने समर्थन जताया."

बयान में कहा गया है कि भारतीय नेतृत्व नेपाल सरकार द्वारा समाज के सभी हिस्सों को साथ लेकर और संवाद के जरिए संविधान को लागू करने के प्रयास का समर्थन करता है.

वहीं अपनी तरफ से विद्या देवी भंडारी ने भारत के साथ बेहद पुराने, नजदीकी व दोस्ताना संबंधों को और प्रगाढ़ करने की नेपाल की प्रतिबद्धता को दोहराया.



बयान के मुताबिक, "दोनों पक्षों ने नेपाल में पनबिजली परियोजनाओं के विकास, बिजली व्यापार तथा उच्च क्षमता वाले सीमा पार पारेषण लाइनों के विकास सहित द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार की समीक्षा की."

भंडारी के साथ दौरे पर आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल विदेश मंत्री प्रकाश सरन महत, शांति व पुनर्निर्माण मंत्री सीता देवी यादव, सांसद, नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी गुजरात तथा ओडिशा का भी दौरा कर रहे हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment