जेटली ने कहा, अयोध्या मामले में किसी को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं

Last Updated 19 Apr 2017 03:56:11 PM IST

सरकार ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कोई नयी स्थिति पैदा नहीं हुई है और इसके मद्देनजर किसी को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है.


वित्त मंत्री अरुण जेटली

केन्द्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं द्वारा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि यह मामला 1993 से किसी न किसी रूप में चल रहा है.

उन्होंने कहा कि इस आदेश से कोई नयी स्थिति पैदा नहीं हुई है. पहले से जो स्थिति है, वही चलेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम इस मामले में आये हैं वे पहले उपप्रधानमंत्री और मंत्री रह चुके हैं.

एक केन्द्रीय मंत्री का भी नाम इस मामले में आने के बारे में पूछने जाने पर उन्होंने कहा कि यदि मामला दर्ज होने भर से पद छोड़ने का मानदंड लागू किया जाये तो कांग्रेस का कोई नेता और मुख्यमंत्री अपने पद पर नहीं बचेगा.

यह पूछे जाने पर कि इस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी का भी नाम शामिल है और यदि सरकार उन्हें राष्ट्रपति बनाना चाहे तो क्या न्यायालय का आज का आदेश इसमें आड़े आ सकता है, जेटली ने इसका जवाब यह कहते हुए टाल दिया कि यह काल्पनिक प्रश्न है.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाये जाने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती सहित 12 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment