अगले माह बुद्धपूर्णिमा उत्सव पर श्रीलंका का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Last Updated 19 Apr 2017 03:41:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने संयुक्त राष्ट्र ‘वैशाख दिवस’ (बुद्धपूर्णिमा) समारोह में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका जाएंगे. यह बौद्ध कलंडर का एक बहुत अहम दिन है.


श्रीलंका का दौरा करेंगे PM मोदी (फाइल फोटो)

कोलंबो में श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदासा राजपक्षे ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मई के दूसरे हफ्ते में श्रीलंका की अपनी दूसरी यात्रा पर आएंगे.

इस यात्रा के दौरान, वह संयुक्त राष्ट्र \'वैशाख दिवस\' के समारोह में हिस्सा लेंगे जो 12 से 14 मई तक यहां आयोजित होगा.



राजपक्षे ने संवाददाताओं से कहा, "भारतीय प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा की पुष्टि कर दी है." मोदी ने 2015 में इस देश की यात्रा की थी.

बौद्ध बहुल देश में अंतरराष्ट्रीय वैशाख दिवस मनाया जाता है और उत्सव में एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन शामिल है जिसमें 100 से ज्यादा देशों के 400 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे.

बौद्ध कलेंडर में वैशाख बहुत अहम तिथि है. यह भगवान बुद्ध के जन्म, प्रबोध और निधन के स्मरण में मनाया जाता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment