मैक्मास्टर ने मोदी से मुलाकात की

Last Updated 18 Apr 2017 02:27:41 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) लेफ्टिनेंट जनरल एच. आर. मैक्मास्टर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अफगानिस्तान की स्थिरता से संबधित मुद्दों और आतंकवाद पर चर्चा की.


(फाईल फोटो)

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक तस्वीर के मुताबिक, विदेश सचिव एस.जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मोदी के सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में हिस्सा लिया.

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दक्षिण एशिया क्षेत्र से संबद्ध सुरक्षा मुद्दों और अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से उपजी चुनौतियों से निपटने में सहयोग के बेहतर तरीके पर चर्चा की.

मैक्मास्टर सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंचे थे. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है.



मैक्मास्टर ने सप्ताहांत में शुरू हुए अपने दक्षिण एशियाई दौरे के तहत सोमवार को पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने सैन्य और असैन्य अधिकारियों से मिलकर आतंकवाद से निपटने की जरूरत पर जोर दिया था.

इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान को स्थिर करने के प्रयासों की समीक्षा भी की.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment