सोनू निगम को मिला अहमद पटेल का साथ, बोले- अजान के लिए लाउडस्पीकर जरूरी नहीं

Last Updated 18 Apr 2017 01:22:39 PM IST

मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर जानेमाने गायक सोनू निगम के विरोध के बाद इस मामले पर बहस छिड़ गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सोनू निगम की आपत्ति का समर्थन किया है.


सोनू निगम को मिला अहमद पटेल का साथ (फाइल फोटो)

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'अजान नमाज का अहम हिस्सा जरूर है लेकिन आधुनिक तकनीकी वाले आज के युग में लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है.'

आपको बता दें कि सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट करके अजान की वजह से उनकी नींद में खलल को लेकर आपत्ति जतायी थी. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और मंगलवार को अखबारों में भी इस संबंध में खबरें प्रमुखता से छपी है.

पटेल के ट्वीट से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी भी लाउडस्पीकार के जरिये मस्जिदों से होने वाली अजान को लोगों को हो रही असुविधा को लेकर चिंतित है. 

निगम ने ट्वीटों में कहा था, 'भगवान सभी पर कृपा करें, मैं मुस्लिम नहीं हूं और सुबह मेरी नींद अजान से खुली, देश में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.'

इसके अलावा तीन अन्य ट्वीटों में भी निगम ने खासी आपत्ति व्यक्त की थी.

आखिरी ट्वीट में तो गायक ने इसे गुंडागर्दी तक बताया. सोशल मीडिया पर निगम की इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने लाउडस्पीकर के जरिये भक्ति जागरण और प्रवचनों पर भी आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि इस तरह के शोर से मोहल्ले में परीक्षा के दौरान छात्र भी प्रभावित होते हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment