प्रधानमंत्री मोदी से मिले अमेरिकी एनएसए
Last Updated 18 Apr 2017 11:59:05 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मेकमास्टर ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों और स्थिति का अवलोकन किया.
![]() PM मोदी से मिले अमेरिकी एनएसए |
यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इसमें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
अमेरिकी एनएसए सोमवार शाम पाकिस्तान से यहां पहुंचे. पाकिस्तान में उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की.
इस्लामाबाद में शरीफ और मेकमास्टर के बीच हुई मुलाकात में भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों पर भी चर्चा हुई.
दक्षिण एशियाई दौरे पर आए मेकमास्टर पाकिस्तान जाने से पहले अफगानिस्तान भी गए थे.
| Tweet![]() |