चिदंबरम बोले, कार्ति पर ‘बेबुनियाद आरोप’ लगा रहा ED

Last Updated 18 Apr 2017 01:12:38 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाया कि वह उनके पुत्र कार्ति के खिलाफ कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बेबुनियाद आरोप लगा रहा है.


चिदंबरम बोले, कार्ति पर ‘बेबुनियाद आरोप’ लगा रहा ED (फाइल फोटो)

पूर्व वित्त और गृह मंत्री ने अपने बयान में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्ति की ओर से किसी विशिष्ठ गतिविधि का जिक्र  नहीं किया.

चिदंबरम ने कहा कि इसकी बजाय एजेंसी बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोप लगा रही है कि ऐसा लगता है कि कार्ति नियंत्रक थे और दो कंपनियों के कुछ लेनदेन में फायदा उठाने वालों में थे.

उन्होंने सवाल किया, ‘‘‘ऐसा लगता है’ का क्या मतलब है? इसका अर्थ है कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें (कार्त) इस मामले में घसीटने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है.’’

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 45 करोड़ रूपये के कथित फेमा उल्लंघन के मामले में कार्ति चिदंबरम और एक फर्म के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment