कश्मीर घाटी में स्कूल-कॉलेज बंद, महबूबा ने बुलाई आपात बैठक

Last Updated 18 Apr 2017 11:38:13 AM IST

कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए मंगलवार को घाटी में सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्य के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है.


मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

9 अप्रैल को श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. उसके बाद से ही कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण हैं. श्रीनगर समेत कई इलाकों में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी के मामले सामने आए हैं.

सोमवार को भी घाटी के कई इलाकों में छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई.

प्रदर्शनकारी छात्रों ने रैली निकालने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया जिसके बाद उनमें झड़प हो गई.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के डिग्री कालेज के छात्रों के खिलाफ बलों द्वारा कथित तौर पर क्रूरता किए जाने के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने यह विरोध आयोजित किया था.
पथराव और प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के दर्जनों गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया.

झड़पों से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया. इसके थोड़ी देर बाद ही निकटवर्ती महिला कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों सहित घाटी में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

गंदरबल, बारामूला, शोपियां और पुलवामा जिले सहित घाटी के कई कॉलेजों में छात्रों ने प्रदर्शन किया.

घाटी में उपद्रव न फैले इसको देखते हुए मोबाइल और इंटरनेट की सेवा को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है. 

वहीं अलगाववादियों ने मंगलवार को घाटी में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. राज्य के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार दोपहर कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है.

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment