नेपाल की राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया.
![]() नेपाल की राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत |
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया. उसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
भंडारी अपने भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी के आमंत्रण पर सोमवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची थीं.
इस यात्रा के दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगी.
नेपाल की राष्ट्रपति अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगी और दोनों करीबी पड़ोसी देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का मार्ग तलाशेंगी. पिछले वर्ष मधेशी समुदाय के आंदोलन के बाद से दोनों देशों के संबंध में कुछ तनाव देखने को मिला था.
बातचीत के दौरान नेपाली राष्ट्रपति अपने देश में 14 मई को प्रस्तावित स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए भारत का सहयोग मांग सकती हैं.
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह भंडारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा है.
भंडारी को पिछले वर्ष मई में भारत आना था लेकिन सरकार की ओर से तैयारी के अभाव में कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिलने के चलते उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी.
| Tweet![]() |