मलापुरम लोकसभा सीट पर यूडीएफ के पीके कुन्हालीकुट्टी विजयी
Last Updated 17 Apr 2017 09:24:32 AM IST
केरल की मलापुरम लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी ने जीत हासिल की है.
![]() (फाइल फोटो) |
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार कुन्हालीकुट्टी ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एम बी फैजल को 1,73,038 मतों के अंतर से हराकर प्रतिष्ठित मलापुरम लोक सभा सीट पर कब्जा कर लिया.
इस सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव कराया गया था और मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुयी थी.
मतगणना के दौरान कुन्हालीकुट्टी ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंत में जीत दर्ज की. यूडीएफ के उम्मीदवार कुन्हालीकुट्टी को कुल 5,15,325 जबकि माकपा के फैजल को 3,44,287 वोट मिले.
इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एन श्री प्रकाश को 65,662 मिले.
| Tweet![]() |