दुल्हन के परिधानों संग डीसीडब्ल्यू में मनीष

Last Updated 04 Aug 2013 10:45:21 PM IST

डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा ने अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए पीसीजे दिल्ली कॉचर वीक के चौथे दिन भारतीय दुल्हन के परिधानों का संग्रह पेश किया.


मनीष

डीसीडब्ल्यू में ‘इंडियन’ नाम से अपना संग्रह पेश करने वाले मनीष ने कहा, ‘मैं वर्षों बाद भारतीय शो करने की कोशिश कर रहा था. यह संभवत: मेरा पहला पूरी तरह से भारतीय शो है. मैंने खुद को करीब 10 साल पहले ले जाने की कोशिश की. मुझे लगता है कि मनीष अरोड़ा की दुल्हन ऐसी है जो शर्मीली नहीं है, जो भीड़ के सामने खड़ी है और उसे खुद पर गर्व है.’

मनीष ने अपने इस संग्रह में सिंथेटिक का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया.उन्होंने शिफॉन, जार्ज, केप और हाथ से बने रेशम की जरी का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने इस दौरान कुर्ता, चूड़ीदार, लहंगा, बंद गला , अनारकली और साड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान पेश किए.

मनीष ने अपने संग्रह की पेशकश के दौरान ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के गाने बजाए.

उन्होंने कहा, ‘यह पिछले साल की मेरी पसंदीदा फिल्म है. मुझे लगता है कि भारत में मैंने काफी लंबे समय से इससे अच्छी फिल्म नहीं देखी. इसके गाने बेहतरीन हैं.’


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment