Happy New Year 2024 Shayari : इन बेहतरीन मैसेजिस के जरिए परिजनों को भेजें नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Last Updated 30 Dec 2023 08:17:59 AM IST

Happy New Year 2024 Shayari in Hindi: नया साल आने के साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो जाता है। हम सभी साल 2024 में कदम रख रहे हैं।


Happy New Year 2024 Shayari in Hindi :  नए साल में नए सपने, नयी उम्मीदें और नया लक्ष्य भी होगा। इन सबके बीच हमें जिन लोगों का साथ सबसे ज्यादा मिलता है, वो हैं हमारे दोस्त और परिजन। तो इस नव वर्ष के खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों-यारों को भेजें ये प्यारे से न्यू ईयर के शुभकामना संदेश।

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाए, यही दुआ करेंगे,
नया साल आपको और आपके परिवार को मुबारक हो।
Happy New Year 2023

हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं। Happy New Year 2023

बढ़ते सूरज की किरणें,
उम्मीदों का संदेश लाए,
नए साल में साथ ही सपने सच करें,
हर लक्ष्य को पाएं।
Happy New Year 2024

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल!
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

कदम-कदम पे फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से ये कामना !
 हैप्पी न्यू ईयर 2024


सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगल कामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
 हैप्पी न्यू ईयर 2024


कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
आंख कभी भी किसी की नम न हो
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
हैप्पी न्यू ईयर 2024

नया साल है आया अपने संग खुशियां है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।
हैप्पी न्यू ईयर 2024



नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर

सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें


नया वर्ष, नई उम्मीद, नए विचार,
नई उमंग, नई शुरुआत भगवान करे,
इस साल आपका हर सपना हकीकत बन जाए।
नए वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनायें

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
 हैप्पी न्यू ईयर 2024  


इस नए साल में आपकी हर मुराद
पूरी हो और भगवान आपका दामन
ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2024

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन दुआओं
के साथ आपक नये साल की
ढेर सारी शुभकामनाएं...
हैप्पी न्यू ईयर 2024  

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे
इसलिए आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं...
हैप्पी न्यू ईयर 2024  

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment