Happy New Year 2024 Wishes: नया साल जल्द ही शुरु होने वाला है। नया साल नए उम्मीदें और नया जोश लेकर आएगा। इस खास मौके पर दोस्तों और अपनों को भेजें ये खास न्यू ईयर विशेज।
 |
Happy New Year 2024 wishes : पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत करने का एक अलग ही मज़ा होता है। नए साल के जश्न के लिए हर कोई बेहद उत्साहित है। नए साल के आने पर लोग WhatsApp और Facebook पर स्टेट्स भी अपडेट करते हैं। इसके साथ ही लोग अपने दोस्तों को SMS, Greetings, Quotes भी भेजते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं खास न्यू ईयर विशेज जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं।
Happy New Year 2024 wishes : हैप्पी न्यू ईयर 2024
आने वाला नया साल आपके घर ढेरों खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आए
इसी शुभकामना के साथ आपको नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 ! Happy new year 2024
नया साल आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
गणेश हरे सब विघ्न आपके, लक्ष्मी बैठे दोनों हाथ
खुशियाँ आपके कदम चूमे,तरक्की हो दिन रात
इस मंगल कामना के साथ मुबारक हो आपको नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
पूरे साल आपको सुख और शांति मिले
आपका नया साल मंगलमय हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 ! Happy new year 2024
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो
चाहत अपनों की सबके साथ हो
न फिर गम की कोई बात हो
नये साल में खुशियों की बरसात हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2024! Happy new year 2024
लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और देवताओं के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
चांद को चांदनी मुबारक,
आसमान को सितारे मुबारक
हमारी तरफ से आप सभी को
नया साल 2024 मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर 2024!
इस साल आपके घर खुशियां मचायें धमाल
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 !
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल।
Happy new year 2024
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का…
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना।
नववर्ष की शुभकामनाएं!
हम आपके दिल में रहते हैं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2024 की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
| | |
 |