Happy Chhath Puja 2020 : छठ पूजा पर भेजें अपने प्रियजनों को SMS, Messages

Last Updated 20 Nov 2020 03:06:04 PM IST

छठ पूजा की शुरुआत 18 नवंबर को नहाय-खाय से हो गई है।


भक्तों की अटल आस्था के अनूठे पर्व छठ में सूर्य की पहली किरण और सायंकाल में अंतिम किरण को अर्घ्य देकर सूर्य को नमन किया जाता है।

सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे 'छठ' कहा जाता है।

इस महापर्व का पहला दिन नहाय खाय व्रत से शुरू होता है. श्रद्धालु नदियों और तालाबों में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण करते हैं।

महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जल ग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर पूजा करते हैं और उसके बाद दूध और गुड़ से खीर का प्रसाद बनाकर उसे सिर्फ एक बार खाते हैं और जब तक चांद नजर आता है तब तक ही जल ग्रहण कर सकते हैं।

उसके बाद से उनका करीब 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू हो जाता है. तीसरे दिन व्रतधारी अस्ताचलगामी सूर्य को नदी और तालाब में खड़ा होकर फल और कंद मूल से प्रथम अर्घ्य अर्पित करते हैं. पर्व के चौथे और अंतिम दिन फिर नदियों और तालाबों में व्रतधारी उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देते हैं।

दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद ही श्रद्धालुओं का 36 घंटे का निराहार व्रत समाप्त होता है और वे अन्न ग्रहण करते हैं. सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल देने वाले इस पर्व को पुरुष और महिला समान रूप से मनाते हैं. हालांकि आम तौर पर व्रत करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है. कुछ वर्ष पूर्व तक मुख्य रूप से यह पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाता था, लेकिन अब यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है।

छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजना न भूलें. यहां हम आपके लिये लाये हैं छठ पूजा के कुछ SMS, Messages...

 

Sabke Dilo Mai ho sabke liye Pyaar.
Aanewala har din layee Khushiyo ka Tyohar,
Is ummeed ke saath aao bhulke saree Ghum..
Chhath puja 2015 ko Hum Sab kare Welcome.



Jo Hai Jagat ka Taaran Har.
Saat Ghodon Ki Hai Jinki Savari.
Na Kabhi Rukei Na Kabhi Der Kare.
Aisey He Hamare Surya Deva.
Aaoo Mil ke Kare is Chhath Par Unki Puja.


Poore ho aapke sare Aim.
Sada badhti rahe aap ki Fame,
Bani rhe sabse Dosti.
Aur mile lot of Fun and Masti.
Happy Chhath Puja!!


C = chant
H= heaven
H = holy
A = almighty
T = together
H = hallowed
P = pious
U = upbeat
J= jubilation
A= awesome
Happy Chhath Puja!!


Is chhath puja parv me,
Jo tu chahe wo tera ho jae.
Har din khubsurat aur ratein roshan ho.
Kamyaabi chumte rahe tere kadam humesha.
Chhath puja Mubarak ho tujhe Mere Dost.
 

Chhath Puja Ka Pavan Parva.
Hai Surya Dev Ki Puja Ka Parva.
Karo Milke Surya Dev ko Pranama.
Aur Bolo Sukh Shanti Dey Apaar.
Chhath puja ki shubhkamnayen!!

May this Chhath Puja brings
Blessings and happiness in your way
May all your dreams come true
And all evils shed away.
Happy Chhath Puja 2020.

 

 

समय लाइव
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment